I. सही उत्तर चुनकर लिखें।
1. "उसे पता था कि छाछ मेरी कमज़ोरी है'। छाछ किसकी कमज़ोरी है?
( मोरपाल की, मिहिर की, रण विजय की, छोटू की)
उत्तर: मिहिर की
2. मोरपाल के लिए हफ्ते का कौन-सा दिन सबसे बुरा दिन लगता?
(¶ानिवार, रविवार, सोमवार, मंगलवार)
उत्तर : रविवार
3. "हमउम्र'- का मतलब है -
( समान नामवाला, समान धर्मवाला, समान उम्रवाला, समान रूपवाला)
उत्तर: समान उम्रवाला
4. सही प्रस्ताव चुनकर लिखें।
लेखक मिहिर घर से छाछ लाया था।
लेखक मिहिर घर से खीर लाया था।
मोरपाल घर से राजमा-चावल लाया था।
मोरपाल घर से छाछ लाया था।
उत्तर: मोरपाल घर से छाछ लाया था।
5. सं¶ाोधन करें - लोग चिल्लाने लगी।
उत्तर : लोग चिल्लाने लगे।
6. "उग्र भीड़'- में "भीड़' ¶ाब्द क्या है?
(वि¶ोषण, वि¶ोष्य, कारक, क्रिया)
उत्तर : वि¶ोष्य
7. माँ डर गई- "माँ' के बदले "चार्ली' का प्रयोग करके वाक्य का पुनर्लेखन करें।
उत्तर : चार्ली ड़र गया।
8. स्टेज पर किसकी बौछार ¶ाुरू हो गई ?
क) फलों की ख) पैसों की ग) चप्पलों की घ) फूलों की)
उत्तर : पैसों की
II. एक या दो वाक्यों में उत्तर लिखें।
1. "आई एम कलाम' फिल्म का नायक कलाम का सपना क्या था?
उत्तर : स्कूल जाना और हमारे भूतपूर्व राष्ट्रपति कलाम - सा बनना।
2. कलाम और रणविजय के बीच कैसी दोस्ती हो जाती है?
उत्तर : घुड़ सवारी सीखने और पेड़़ पर चढ़ना सिखाने के लेन-देन को लेकर कलाम और रणविजय के बीच दोस्ती हो जाती है।
3. चार्ली का कार्यक्रम देखकर दर्¶ाकों ने क्या किया?
उत्तर: चार्ली का कार्यक्रम देखकर दर्¶ाकों ने तालियाँ बजार्इं और माँ से हाथ मिलाकर उसके छोटे बच्चे की तारीफ़ की।
4. मैनेजर चार्ली को स्टेज पर भेजने की ज़िद करने लगा। क्यों?
उत्तर: गाते वक्त अचानक माँ की आवाज़ टूट गयी और आगे वह नहीं गा सकी। मैनेजर ने चार्ली को माँ के कुछ दोस्तों के सामने अभिनय करते देखा था।
5. हॉल क्यों हँसीघर में तब्दील हो गयी?
उत्तर: चार्ली ने कहा कि पहले मैं ये पैसे बटोरूँगा और उसके बाद गाऊँगा। यह घोषणा सुनकर हॉल हँसीघर में तब्दील हो गयी।
6. स्टेज पर चार्ली ने क्या किया?
उत्तर: चार्ली ने म¶ाहूर गीत "जैक जोन्स' गाया, दर्¶ाकों से बातचीत की, नृत्य किया और अपनी माँ सहित कई गायकों की नकल उतारी।
III. कोष्ठक से उचित ¶ाब्द सही स्थान पर रखकर पिरामिड़ की पूर्ति करें।
1. (हमनाम, अकेला ही)
IV. उत्तर लिखें ।
1. "आई एम कलाम' फिल्म के अन्त में कलाम को अपनी मंजिल मिलती है। कलाम की उस दिन की डायरी लिखें।
उत्तर: तारीख
दिन
आज जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन था । बचपन से लेकर मन में जो सपना था आज वह सफल हुआ ।
दिल्ली जाकर राष्ट्रपति कलाम से मिलने और अपनी चिट्ठी
देने की बड़ी अभिलाषा आज पूरी हुई । मदद के लिए कोई नहीं था । खुद निकल पड़ा । रास्ते में बहुत सारी मु¶िकलें थीं । पर ई·ार की कृपा से सब कुछ सह लिया । मैं कलाम से मिल सका । ई·ार को धन्यवाद देता हूँ।
2. कलाम और रणविज़य के बीच की मैत्री पर टिप्पणी लिखें।
उत्तर : कलाम और रणविजय एक ही स्कूल में पढ़ते हैं ।
दोनों के बीच घुड़सवारी सीखना और पेड़ पर चढ़ना
सिखाने के लेन-देन को लेकर दोस्ती हो जाती है ।
रणविजय को एक बार स्कूल में एक भाषण देना था । पर उसकी हिन्दी उतनी अच्छी नहीं थी । तब कलाम ने उसे एक अच्छा भाषण लिखकर दिया । रणविजय को पुरस्कार भी मिला । कलाम रणविजय को इतना प्यार करता था कि अपने ऊपर चोरी का झूठा आरोप लगाए जाने पर भी उसको वह सह लेता है । फिर भी अपनी देास्ती के बारे में नहीं बताता है, क्योंकि उसे मालूम था कि दोस्ती की बात जानने पर रणविजय को सज़ा मिलेगी।
3. लेखक मिहिर और मोरपाल के बीच की मैत्री पर
टिप्पणी लिखें।
उत्तर : गाँव के स्कूल में लेखक का मित्र था मोरपाल । कक्षा में दोनों पास पास बैठते थे । दोनों अपने-अपने घर से लाए भोजन का अदला-बदली करते थे । लेखक के घर से लाया राजमा-चावल मोरपाल खाता था और मोरपाल का लाया छाछ लेखक भी खाता था । घर की आर्थिक स्थिति में अन्तर होने पर भी दोनों में गहरी मैत्री थी ।
4. मिहिर और मोरपाल के जीवन अनुभवों के आधार पर टिप्पणी लिखें ।
उत्तर: लेखक मिहिर का सहपाठी था मोरपाल । मित्र होने पर भी दोनों के स्वभाव में बड़ा अन्तर था । मोरपाल को स्कूल जाना पसन्द था ; पर लेखक को स्कूल जाना बिलकुल पसन्द नहीं था । लेखक को स्कूल में बिताया समय सबसे बुरा समय लगता था ; पर मोरपाल को अपने जीवन में स्कूल में बिताया समय ही श्रेष्ठ लगता था । वह रविवार को भी स्कूल जाना चाहता था । लेखक को यूनीफ़ॉर्म बोझ थी । क्यों कि उनके पास बहुत सारे अच्छे कपड़े थे । पर मोरपाल को स्कूल यूनीफ़ॉर्म ही एकमात्र अच्छा कपड़ा था । मोहल्ले की किसी ¶ाादी में भी वह यूनीफ़ॉर्म पहनकर आता था ।
5. केवल पाँच साल की अवस्था में चार्ली का पहला ¶ाो हुआ। बाद में वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कलाकार बन गया। मान लें, सालों बाद चार्ली अपने पहले ¶ाो की याद करके डायरी लिखता है। वह डायरी तैयार करें।
उत्तर: तारीख,
दिन।
आज मन बहुत चंचल है। छोटी उम्र में हुई प्रथम ¶ाो की यादें अब भी मन में बनी रहती हैं। उस समय मेरी आयु केवल पाँच साल की थी। स्टेज पर गाते-गाते माँ की आवाज़ अचानक फट गयी और फुसफुसाहट में बदल गयी। माँ को गाना रोेकना पड़ा। मैनेजर ज़ोर देकर मुझे स्टेज पर ले गये और गाना गाने को कहा। मैं ने "जैक जोन्स' गाया। दर्¶ाकों ने खु¶ा होकर तालियाँ बजार्इं और पैसे फेंक दिए। माँ भी खु¶ा हुई। मैं ने नृत्य किया, गाना गाया और नकल भी की। सब ने मेरी तारीफ़ की। लगता है कि वह ¶ाो मेरे जीवन का सवश्रेष्ठ ¶ाो है।
6. मान लें, म¶ाहूर ¶ाो मैन बनने के बाद चार्ली चैप्लिन अपने पहले ¶ाो की याद करता है और उसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखता है। वह पत्र तैयार करें।
उत्तर : तारीख
स्थान
प्रिय मित्र
तुम कैसे हो? तुम्हारा व्यवसाय कैसे चल रहा है? घर में सब कु¶ाल है न? कुछ दिनों से न जाने क्यों मन में बचपन की यादें आती रहती हैं। पाँच साल की उम्र में मैं ने पहली बार स्टेज पर गीत गया था। सोचा उस अनुभव के बारे में तुम्हें लिखूँ।
तुम जानते हो कि मेरी माँ गायिका थी। एक दिन ¶ाो के लिए माँ मुझे भी साथ ले गयी। स्टेज पर गाते वकत अचानक माँ की आवाज़ फट गयी। वे आगे गाने में असमर्थ हो गयीं। मैनेजर को यह अच्छा न लगा। उसने मुझे स्टेज पर भेजने को माता से कहा। माँ ने तो पहले इसका विरोध किया। पर अन्त में मुझे स्टेज
पर जाना ही पड़ा। मैं ने "जैक जोन्स' गाना गाया। दर्¶ाकों ने खु¶ा होकर तालियाँ बजायीं और पैसे फेंक दिए। जब मैनेजर पैसे बटोरने लगे तो मुझे लगा कि वे पैसे ले जायेंगे। मैं उसके पीछे गया। सभी लोग हँसनेे लगे। फिर मैं ने गीत गाया, नृत्य किया और नकल भी किया। सभी लोगों ने मेरी बड़ी तारीफ़ की। मित्र, उस दिन मैं कितना खु¶ा था। आज बड़े-बड़े स्टेजोंे पर गाता हूँ, अभिनय करता हूँ पर उस दिन जो खु¶ाी मिली थी वह अद्वितीय है।
बहुत दिन हुए तुम से मिलकर। छुट्टी होने पर आऊँगा। तुम्हारा प्रिय मित्र,
सेवा में
नाम और पता
चार्ली
7. चार्ली की माँ उस दिन की बातों का वर्णन करते हुए सहेली के नाम पत्र लिखती है। लिखें वही पत्र।
उत्तर : स्थान
तारीख प्रिय सहेली सोनाक्षी,
नमस्ते। तुम कैसी हो? ठीक हो न? कल यहाँ एक खास बात हुई। इधर के ए.बी.सी हॉल में कल मेरा कार्यक्रम था। गाना गाते वक्त मेरा गला खराब हो गया। मैं गा नहीं पाई। लोग चिल्लाने लगे। मैनेजर ने आकर ज़िद की कि चार्ली को स्टेज पर भेजा जाए। ड़र के मारे मैं ने अनुमति नहीं दी। आखिर चार्ली को स्टेज पर भेजा। उसने गाना गाया, नृत्य किया। मेरे सहित कई गायकों की नकल उतारी। स्टेज
पर पैसे बरसे। सब ने खड़े होकर तालियाँ बजार्र्इं। कई लोगों ने मेरा हाथ मिलाकर चार्ली की तारीफ़ की। उसका पहला ¶ाो था। मेरा आखिरी ¶ाो। मैं बहुत खु¶ा हूँ।
घर में सबको मेरा प्यार। ज़रूर जवाब की प्रतीक्षा में
तुम्हारी सहेली
सेवा में हन्ना
नाम और पता
8. "माँ हन्ना और मैनेजर में बहस होते देखकर चैप्लिन वहाँ गया'। उस समय माँ और मैनेजर के बीच में हुए संभावित वार्तालाप कल्पना करके लिखेंे।
उत्तर : मैनेजर : हन्ना! तुम क्या कर रही हो? दर्¶ाकों
का ¶ाोरगुल तुम सुनती नहीं ?
माँ : आपने क्यों ऐसा कहा? बता दीजिए।
मैनेजर : कैसी सुरीली आवाज़ थी तुम्हारी! आज क्यों ऐसा हो गया?
माँ : मैं नहीं जानती साहब; ¶ाायद माइक में कुछ खराबी होगी।
मैनेजर : नहीं, नहीं। माइक सही ढंग से है। लोग तेरी आवाज़ सुनकर चिल्लाते हैं।
माँ : मैं क्या करूँ? आवाज़ ठीक करने की को¶िा¶ा करूँ।
मैनेजर : लेकिन अब क्या करेंगे? तुम स्टेज से गाना खतम करके हट जाओ।
माँ : आपकी मर्जी ऐसी है तो मैं गाना खतम करूँ।
9. केवल पाँच साल की अवस्था में चार्ली का पहला ¶ाो हुआ। उस दिन चार्ली की माँ अपनी डायरी लिखती हैं। उसकी डायरी कल्पना करके लिखें।
उत्तर : आज का दिन कितना अविस्मरणीय था। गाते-गाते मेरी आवाज़ फट गयी इसलिए स्टेज से हट जाना पड़ा। मैनेजर मेरे स्थान पर प्रिय पुत्र चार्ली को स्टेज
पर ले गया। पाँच साल का लड़का वहाँ की भीड़ को कैसे झेल पाएगा? - यह सोचकर पहले मैं डर गयी। धुएँ के उड़ते हुए छल्लों के बीच चार्ली ने "जैक-
जोन्स' गाया। स्टेज पर पैसों की बौछार हुई। लोगों ने उसकी बहुत तारीफ़ की। कई लोगों ने मुझसे हाथ मिलाकर मेरे पुत्र की तारीफ़ की। आज मैं बहुत खु¶ा हूँ।