I."गांधीजी गांधीजी कैसे बने' लेख का यह अंश पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर लिखें।
........................................................................................................................
वहाँ एक औरत को देखा जो तालाब में अपनी धोती धो रही थी। लेकिन कैसे? आधी पहनती थी और बाकी आधी धोती थी। उसकी हालत देखकर गांधीजी भीतर तक हिल गए और उस समय उन्होंने फैसला कर लिया कि अब सिर्फ एक धोती ही पहनूँगा।
........................................................................................................................
1. औरत धोती धो रही थी।
"औरत' के बदले "आदमी' का प्रयोग करके वाक्य बदलकर लिखें।
उत्तर : आदमी धोती धो रहा था।
2. इस घटना ने गांधीजी पर गहरा प्रभाव डाला। गांधीजी की उस दिन की डायरी लिखें।
तारीख
आज का दिन मेरे जीवन में महत्वपूर्ण है। एक अच्छा फैसला लेने का दिन! आज जो दृश्य देखा उसका बड़ा प्रभाव मुझपर पड़ा। तालाब में अपनी धोती धोनेवाली एक औरत को देखा। वह आधी धोती पहनकर बाकी आधी धो रही थी। बेचारी गरीब औरत। उसके पास केवल एक ही धोती थी। यह दृश्य देखकर मेरा मन पसीज गया। मैं ने आज फैसला लिया कि आज से मैं भी केवल एक धोती पहनूँगा।
3. उसी समय उन्होंने फैसला किया कि अब सिर्फ एक धोती ही पहनूँगा। गांधीजी ने ऐसा निर्णय क्यों लिया होगा? टिप्पणी लिखें।
गांधीजी एक भावुक व्यक्ति थे। उनके मन में गरीब, पीड़ित लोगों के प्रति हमदर्दी थी। उन्होंने तालाब में एक गरीब औरत को धोती धोते देखा। वह धोती का एक भाग पहनकर दूसरा भाग धो रही थी। यह दृश्य देखने पर उनके मन में ऐसे गरीब लोगोंे की चिन्ता हुई। उनको लगा कि जब इन लोगोे के पास अधिक कपड़े नहीं है; तब मैं क्यों धोती, कुर्ता, बनियन सब पहनूँ। उन्होंने तुरन्त निर्णय लिया कि आज से सिर्फ एक धोती ही पहनूँगा।
........................................................................................................................
वहाँ एक औरत को देखा जो तालाब में अपनी धोती धो रही थी। लेकिन कैसे? आधी पहनती थी और बाकी आधी धोती थी। उसकी हालत देखकर गांधीजी भीतर तक हिल गए और उस समय उन्होंने फैसला कर लिया कि अब सिर्फ एक धोती ही पहनूँगा।
........................................................................................................................
1. औरत धोती धो रही थी।
"औरत' के बदले "आदमी' का प्रयोग करके वाक्य बदलकर लिखें।
उत्तर : आदमी धोती धो रहा था।
2. इस घटना ने गांधीजी पर गहरा प्रभाव डाला। गांधीजी की उस दिन की डायरी लिखें।
तारीख
आज का दिन मेरे जीवन में महत्वपूर्ण है। एक अच्छा फैसला लेने का दिन! आज जो दृश्य देखा उसका बड़ा प्रभाव मुझपर पड़ा। तालाब में अपनी धोती धोनेवाली एक औरत को देखा। वह आधी धोती पहनकर बाकी आधी धो रही थी। बेचारी गरीब औरत। उसके पास केवल एक ही धोती थी। यह दृश्य देखकर मेरा मन पसीज गया। मैं ने आज फैसला लिया कि आज से मैं भी केवल एक धोती पहनूँगा।
3. उसी समय उन्होंने फैसला किया कि अब सिर्फ एक धोती ही पहनूँगा। गांधीजी ने ऐसा निर्णय क्यों लिया होगा? टिप्पणी लिखें।
गांधीजी एक भावुक व्यक्ति थे। उनके मन में गरीब, पीड़ित लोगों के प्रति हमदर्दी थी। उन्होंने तालाब में एक गरीब औरत को धोती धोते देखा। वह धोती का एक भाग पहनकर दूसरा भाग धो रही थी। यह दृश्य देखने पर उनके मन में ऐसे गरीब लोगोंे की चिन्ता हुई। उनको लगा कि जब इन लोगोे के पास अधिक कपड़े नहीं है; तब मैं क्यों धोती, कुर्ता, बनियन सब पहनूँ। उन्होंने तुरन्त निर्णय लिया कि आज से सिर्फ एक धोती ही पहनूँगा।
No comments:
Post a Comment